chhattisgarh

‘बस्तर का आदिवासी नेता होगा अगला पीसीसी चीफ’

रायपुर। पीसीसी अध्यक्ष के लिए मचे घमासान के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक बस्तर का आदिवासी नेता होगा अगल प्रदेश अध्यक्ष। उन्होंने कहा कि मैंने राहुल गांधी को अपनी राय दे दी है और उन्होंने इस पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। जिन नामों पर चर्चा हो रही है,उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की है। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल में सरगुजा से एक नया मंत्री शामिल हो सकता है। बता दें कि भूपेश बघेल के सीएम बनने के बाद से ही प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर कई नामों पर विचार किया जा रहा है। इसके पहले अमरजीत भगत का भी नाम सामने आया था। हालांकि अब उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल होने की खबरें आ रही है। राहुल गांधी से सोमवार को विधायकों का इस सिलसिले पर चर्चा भी हई। सिंहदेव के मुताबिक उन्होंने नामों का सूची दे दी है। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से मिलकर अपनी राय भी दे दी है। अब फैसला राहुल गांधी का होगा। बता दें वर्तमान में सीएम बघेल ही प्रदेश अध्यक्ष हैं। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी संभाली थी। लेकिन अब दोनों चुनाव संपन्न होने के बाद उनके इस्तीफे की बात सामने आ रही है। इस बीच आदिवासी अध्यक्ष की मांग भी जोरों पर हैं।

Related Articles

Back to top button