chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़नेशनलराजनीती

राजस्थान को लेकर अब सोनिया गांधी को सौपेंगे रिपोर्ट, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का बयान आया सामने

27.09.22| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन दिल्ली पहुंच गए हैं. राजस्थान के घटनाक्रम को लेकर एयरपोर्ट पर अजय माकन ने कहा कि सोनिया गांधी ने हमें पर्यवेक्षक बनाकर राजस्थान भेजा था. राजस्थान को लेकर अब सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. मैं और खड़गे जी 10, जनपथ जाकर मैडम को रिपोर्ट सौंपेंगे. वहीं खड़गे ने कहा कि जो घटनाएं हुई उनकी जानकारी देंगे. आलाकमान को पूरी जानकारी दी जाएगी. इससे पहले राजस्थान में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) का बयान सामने आया है. माकन ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. सोनिया गांधी (sonia gandhi) एक-एक विधायक की बात सुनेंगी. सीएम पद का कोई फैसला नहीं हुआ है. जो विधायक नहीं आए उनसे बात करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम के नाम पर 19 अक्टूबर के बाद ही फैसला होगा. हम सभी विधायकों की बात सुनने आए हैं. इससे आगे बोलते हुए हुए अजय माकन ने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल (Minister Shanti Dhariwal) के घर बुलाई गई बैठक अनुशासनहीनता है. रेजोल्यूशन एक लाइन का होता है, शर्तों का नहीं होता. अजय माकन ने कहा, हमने कहा था कि हम सभी विधायकों से एक एक कर बात करेंगे लेकिन वो अड़े रहे कि हम ग्रुप्स में आएंगे. कांग्रेस की प्रथा रही है कि ऐसी स्थिति में सबसे अलग अलग बात की जाए. वहीं, विधायकों की मांग थी कि गहलोत के समर्थन में जो 102 विधायक हैं, उन्हीं में से सीएम बनाया जाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button