भूख प्यास से 2 दर्जन से अधिक गायों की हुई मौत, मवेशी तस्कर फरार
24.09.22| मुंगेली जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां जिले के पथरिया के वार्ड 14 में भूख प्यास से 2 दर्जन से अधिक गायों की मौत हो गई है, तो कई दर्जन गायों की स्थिति नाजुक बताई जा रही. आसपास के लोगों के मुताबिक मवेशी तस्कर ने तस्करी के लिए इन मवेशियों को अपने बाड़ी में दलदल से भरे कीचड़ में बदत्तर हालत में रखा था. जहां चारा पानी के अभाव में करीब दो दर्जन मवेशियों ने दम तोड़ दिया. वहीं जिस व्यक्ति के बाड़ी से मृत मवेशियों के शव बरामद किए गए हैं, वो कथित तौर पर मवेशी तस्कर बताये जा रहे हैं, जो कि घटना के सामने आने के बाद फरार हो गया है. प्राथमिक जांच में ये बात सामने आ रही है कि चारा और पानी का इन मवेशियों के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया था. जिससे तड़प-तड़पकर इन बेजुबानों की मौत हो गई है. इस भयावह स्थिति देख लोगों मे भारी आक्रोश देखा जा रहा है. प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई. एसडीएम प्रिया गोयल ने बताया कि मृत मवेशियों के पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है. कथित मवेशी तस्कर फरार है. पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.