chhattisgarhछत्तीसगढ़
ऑर्केस्ट्रा में काम के बहाने ले गए थे बिहार, रेड लाइट इलाके से मिलीं छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियां

बिहार के रोहतास शहर के रेड लाइट इलाके से पुलिस ने छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है। नाबालिग लड़कियों ने बताया किया कि- उन्हें यहां ऑर्केस्ट्रा में डांस कराने के नाम पर लाया गया था और ज़बरदस्ती उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया गया। बताया जा रहा है कि- 60 की संख्या में पुलिस बल के जवान और महिला बटालियन की टीम ने उस इलाके में छापेमारी की।
पुलिस ने जांच में ये पाया कि- आरोपी दलाल ने रायपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, दुर्ग, बलौदाबाजार, दुर्ग जैसे जिलों से नाबालिग लड़कियों को 30 से 40 हजार रुपए कमाने का लालच दिया था और कहा था कि- उन्हें ऑर्केस्ट्रा में डांस कराया जाएगा। इसी को आधार बनाकर करीब 2 साल से नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार करवाया जा रहा था।