CHHATTISGARH RAIN | छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी, कई जिलों में अलर्ट …

रायपुर. राजधानी रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक गरज-चमक और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है, जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटों में बिलासपुर संभाग में कुछ जगहों पर तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट पर नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।
अलर्ट सूची –
ऑरेंज अलर्ट : गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर।
यलो अलर्ट : सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली।
रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे, बारिश और गरज-चमक की संभावना है। तापमान 24 से 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।



