BREAKING NEWS | एल्विश यादव के घर फायरिंग, 2 दर्जन राउंड चलीं गोलियां!

नई दिल्ली. बिग बॉस विनर, फेमस यूट्यूबर और एक्टर एल्विश यादव के घर गुरुग्राम में आज तड़के लगभग 5:30 से 6 बजे के बीच जोरदार फायरिंग हुई। पुलिस के मुताबिक, घर के पास बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
फायरिंग के समय घर में मौजूद लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पूछताछ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।
इससे पहले भी बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर कई स्टार्स पर फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी तरह की घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एल्विश यादव यूट्यूब व्लॉग्स और रोस्ट वीडियोज के लिए जाने जाते हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एल्विश पहले कई विवादों में भी चर्चा में रह चुके हैं, जिनमें रेव पार्टी, सांप का जहर केस और अन्य विवाद शामिल हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो एल्विश सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और वेब सीरीज और शो जैसे “लाफ्टर शेफ” में भी नजर आए हैं।
पुलिस मामले की गंभीर जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।



