chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़नेशनलराजनीती
13 अप्रैल को बस्तर दौरे पर आ रही है प्रियंका गांधी, आयोजित जनसभा को करेंगी संबोधित
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को पहली बार बस्तर दौरे पर आ रही है. प्रियंका गांधी का कार्यक्रम जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में आयोजित होना है. जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है.बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ सरकार के भरोसा सम्मेलन में शामिल होंगी. इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके साथ बस्तर की महिलाओं से भी मुलाकात का भी कार्यक्रम है.
चुनावी वर्ष होने से प्रियंका गांधी के इस दौर के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. विधानसभा में टिकिट के दावेदार बस्तर संभाग से सभी विधायक व टिकिट दावेदार भीड़ के साथ अपने अपने शक्ति प्रदर्शन की तैयारियों में जुट गए हैं.