RAIPUR | महापौर परिषद की बैठक में इनोवा क्रिस्टा खरीदने की मंजूरी …

रायपुर, 7 अगस्त 2025। नगर निगम मुख्यालय में आज महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में महापौर परिषद (MIC) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई प्रशासनिक और संसाधन संबंधी प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
महापौर के लिए नई इनोवा क्रिस्टा खरीदने को मंजूरी
छह महीने पहले पदभार संभाल चुकीं महापौर मीनल चौबे के लिए नई इनोवा क्रिस्टा वाहन खरीदने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई। यह निर्णय महापौर की आधिकारिक गतिशीलता और कार्य सुगमता के उद्देश्य से लिया गया है।
MIC सदस्यों और नेता प्रतिपक्ष को मिलेगा ड्राइवर
अब महापौर परिषद के सभी सदस्यों और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को भी ड्राइवर सुविधा दी जाएगी। इससे जनप्रतिनिधियों को क्षेत्रीय कार्यों और जनता से संपर्क में सुविधा मिलेगी।
मोटर कर्मशाला में स्टाफ की नियुक्ति को मंजूरी
नगर निगम की मोटर वर्कशॉप (मोटर कर्मशाला) को और अधिक कार्यक्षम बनाने के लिए 87 वाहन चालकों, 2 डिप्लोमा होल्डर मैकेनिकल इंजीनियर, 2 मैकेनिक, 1 वेल्डर, 2 कंप्यूटर ऑपरेटर
और 1 हेल्पर की प्लेसमेंट के माध्यम से नियुक्ति के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
निगम प्रशासन का कहना है कि यह कदम कार्य संचालन में सुधार, संसाधनों की बेहतर उपयोगिता और जनसेवा की गति बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।



