CG PRE BOARD EXAM | प्री-बोर्ड परीक्षा तारीखों में बदलाव ..

रायपुर। बोर्ड कक्षाओं के छात्रों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बनी अनिश्चितता अब खत्म हो गई है। जिला शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा 19 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा पूरी होने के बाद समेकित परिणाम 30 जनवरी तक DPI को भेजे जाएंगे।
भ्रम की वजह
पिछले दिनों स्कूल प्रबंधन, शिक्षक और छात्र असमंजस में थे। कारण था कि माध्यमिक शिक्षा मंडल और लोक शिक्षण संचालनालय ने अलग-अलग निर्देश जारी किए थे। इससे कई स्कूलों में एक ही दिन प्रायोगिक और प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की स्थिति बन गई थी।
जिला शिक्षा विभाग का स्पष्ट निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने बताया कि अब प्रायोगिक परीक्षा पहले पूरी कराई जाएगी, उसके बाद ही प्री-बोर्ड परीक्षा होगी। सभी स्कूलों को 24 जनवरी तक प्री-बोर्ड पूरी करनी होगी ताकि समय पर मूल्यांकन और रिपोर्ट तैयार की जा सके।
शिक्षकों को मिली सुविधा
उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों को व्यावहारिक सहूलियत दी गई है। शिक्षकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार मूल्यांकन करें, लेकिन तय समय में परिणाम समय पर तैयार करें। विभाग ने कहा कि प्री-बोर्ड परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की तैयारी आंकना है, दबाव डालना नहीं।
स्थिति सुधारने का असर
जिला शिक्षा विभाग के हस्तक्षेप के बाद अब स्कूलों में परीक्षा सुगम और व्यवस्थित होगी। छात्रों को बोर्ड परीक्षा से पहले तैयारी सुधारने का मौका मिलेगा।



