chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़राजनीती
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बयान पर सीएम बघेल ने किया पलटवार, कहा-‘अरुण साव ने बहुत अच्छी बात…’
14.08.23| सरकार आने के बाद भ्रष्टाचारियों पर बुलडोज़र चलाने वाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।
सीएम भूपेश ने कहा कि, अरुण साव ने बहुत अच्छी बात कही है। रमन सिंह ने स्वीकार किया था कि एक साल कमीशनखोरी बंद कर दो 30 साल राज करेंगे। कमीशन बंद नहीं किए और सत्ता से चले गए। अरुण साव पहले अपने घर से शुरुआत करे कि कितने कमीशनखोर है। उनके घरों में क्या चलाना है चलाये।
सीएम भूपेश ने आगे कहा कि, हम लोग बुलडोजर चलाने में विश्वास नहीं करते, क़ानून पर विश्वास करते है। छत्तीसगढ़ में क़ानून का राज है। ये नफ़रत की राजनीति कर रहे है, इनका मूल आधार हिंसा और नफ़रत है। कांग्रेस का मूल आधार प्रेम और भाईचारा है। हम जोड़ने की बात करते है, वो तोड़ने की बात करते है। समाज टूटे उससे कोई लेना नहीं, उन्हें सिर्फ़ सत्ता चाहिए।