“भाजपा सरकार को पहले दिया था साढ़े चार नंबर अब सिर्फ चार” पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव का बड़ा बयान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जैसे...

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जैसे नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ में केंद्र ने स्पष्ट लक्ष्य तय कर ऑपरेशन चलाया, वैसे ही आतंकवाद के समूल खात्मे के लिए भी केंद्र को ठोस रणनीति बनानी चाहिए।
सिंहदेव ने कहा, “आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए आर-पार की नीति अपनानी होगी। पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठनों और उन्हें पनाह देने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। पहलगाम की घटना देश की आंतरिक सुरक्षा पर बड़ा आघात है, जिसका कड़ा प्रतिकार आवश्यक है।”
स्थानीय चुनावों में कांग्रेस का मिला-जुला प्रदर्शन
पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस ने ग्राम पंचायत स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है और करीब 60–65% पंचायतों में बढ़त हासिल की है। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि जिला पंचायत और नगर निगम चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा।
उन्होंने कहा, “नगरीय निकाय चुनावों में हार से कार्यकर्ताओं का मनोबल प्रभावित हुआ है। परिसीमन भी एक अहम कारण रहा है, लेकिन हमें संगठन को मजबूत कर इस स्थिति से उबरना होगा।”
पीसीसी चीफ को लेकर बोले- दिल्ली में क्या सोच है, नहीं जानता
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में अपना नाम शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल पर सिंहदेव ने चुटकी लेते हुए कहा, “मीडिया में तो मेरा नाम चल रहा है, लेकिन दिल्ली में क्या चर्चा है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। संगठनात्मक बदलाव की चर्चाएं पूरे देश में चल रही हैं, और यह सामान्य प्रक्रिया है।”
भाजपा सरकार को दिया 4 में से 10 नंबर
राज्य की भाजपा सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए सिंहदेव ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “मैंने पहले सरकार को साढ़े चार नंबर दिए थे, लेकिन अब हालात को देखते हुए सिर्फ चार नंबर दे रहा हूं। सड़कों की हालत बेहद खराब है, एक साल बाद भी कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है।”
सिंहदेव ने केंद्र और राज्य सरकार, दोनों से आह्वान किया कि वे आतंकवाद और विकास जैसे मुद्दों पर गंभीरता से काम करें और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें।