चुनावी हलचल के बीच आज दोपहर एक ऐसा वीडियो वॉयरल हुआ जिसकी राजनीतिक हल्कों में जबरदस्त चर्चा है। वीडियो की छोटी सी क्लिप जो चल रही उसमें रायपुर शहर के मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड के कांग्रेस पार्षद एजाज ढेबर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया से कहते नजर आ रहे हैं कि किसी को भी टिकट दे दीजिए उसे देंगे तो परेशान कर डालेंगे। कांग्रेस की ही एक टीम उसे शब्द से आशय पत्रकारिता से राजनीति में आए रुचिर गर्ग को लेकर निकाल रही है। उल्लेखनीय है कि कभी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेहद करीबी रहे ढेबर रायपुर दक्षिण सीट से टिकट के प्रबल दावेदार रहे हैं। हाल ही में रुचिर गर्ग के कांग्रेस प्रवेश के बाद रायपुर दक्षिण सीट को लेकर समीकरण बदले बदले से नजर आ रहे हैं। दक्षिण सीट को लेकर दिल्ली में रुचिर गर्ग एवं रायपुर महापौर प्रमोद दुबे इन दो नामों पर ही गंभीरता से विचार हो रहा है। वैसे प्रत्याशी चयन को लेकर रायपुर दक्षिण सीट के लिए जो पैनल बना उसमें ढेबर का नाम भी था।
Related Articles

Naxalism in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की बेचैनी बढ़ी, ऑपरेशन से घबराए, सरकार से शांति वार्ता की अपील
2 hours ago

Chhattisgarh Breaking News: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग के अध्यक्षों की सूची
16 hours ago