CG POLITICS | नक्सली कांग्रेस के दामाद ? अजय चंद्राकर के बयान से सियासत गरम, कांग्रेस का तीखा पलटवार
बीजेपी विधायक के बयान पर कांग्रेस ने अडानी-अंबानी और अमित शाह को घेरा, नक्सलवाद बना बयानबाजी का मुद्दा

रायपुर, 4 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर नक्सलवाद के इर्द-गिर्द सुलगने लगी है। इस बार राजनीतिक तापमान तब चढ़ गया, जब कुरुद से बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने नक्सलियों को कांग्रेस का “दामाद” कह दिया। उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है।
अजय चंद्राकर का बयान, कांग्रेस कर रही है नक्सलियों की मेहमानदारी –
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस का नक्सलियों से व्यवहार ऐसा है, जैसे कोई अपने दामाद का स्वागत करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता नक्सलियों पर नरमी बरतते हैं और हर एनकाउंटर पर सवाल उठाते हैं, जो उनकी नीयत को दर्शाता है।
नक्सली कांग्रेस के दामाद हैं, कांग्रेस ने उनका वैसे ही स्वागत किया है जैसे कोई दामाद का करता है। – अजय चंद्राकर, विधायक, बीजेपी
कांग्रेस का पलटवार, रिश्तों की बात है, तो अडानी-अंबानी का ज़िक्र भी हो –
बीजेपी के इस हमले का कांग्रेस ने भी करारा जवाब दिया। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, अगर नक्सली कांग्रेस के दामाद हैं, तो अडानी-अंबानी किसके दामाद हैं?
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुराना बयान याद दिलाया जिसमें उन्होंने नक्सलियों को ‘भाई’ कहा था। बैज ने कहा, चंद्राकर पहले अमित शाह से पूछें, जिन्होंने नक्सलियों को भाई कहा था।
बयानबाजी में खो गया असली मुद्दा?
राजनीतिक दलों के इस बयान युद्ध के बीच असल मुद्दा-नक्सलवाद से निपटने की रणनीति-कहीं पीछे छूटता नजर आ रहा है। एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि डबल इंजन की सरकार नक्सल उन्मूलन के लिए गंभीर है, वहीं दूसरी तरफ नेताओं की बयानबाजी जनता को भ्रमित कर रही है।



