लगातार चौथे साल फाइव स्टार ख़िताब पाकर, इतिहास बनाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली खदान बनी पीईकेबी
छत्तीसगढ़ के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। परसा ईस्ट कांता बासन (पीईकेबी) ने इतिहास रच दिया है। सरगुजा ज़िले के उदयपुर ब्लॉक में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) की पीईकेबी कोयला खदान ने, लगातार चौथे साल फाइव स्टार ख़िताब अपने नाम किया है। ओपन कास्ट कोयला खदानों के अनुभागों में पांच सितारा सम्मान, पिछले चार वर्षों से पाने वाली ये छत्तीसगढ़ की पहली खदान बन गई है। भारत सरकार के कोयला मंत्रालय ने खदानों की संचालन प्रणाली, पर्यावरण सुरक्षा के साथ सुरक्षा इंतज़ामों और नये उपकरणों के उपयोग के आधार पर ये चयन किया है।
बता दें कि-इस खदान से प्रदेश की 4340 मेगावाट क्षमता की तापीय विद्युत परियोजनाओं को कोयले की आपूर्ति की जाती है, जिससे करोड़ों उपभोक्ताओ को सस्ती के साथ लगातार बिजली की आपूर्ति हो पाती है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सार्वजनिक समारोह में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पीईकेबी को ये सम्मान प्रदान किया।