16 मई से 22 मई तक शिव महापुराण कथा पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से
वृद्धि विहार भरदा चौक राजिम रोड, कुरुद में पंडित प्रदीप मिश्रा श्री शिव महापुराण कथा रसपान कराएंगे। ये आयोजन 16 मई से 22 मई तक होने जा रहा है। इस आयोजन को देखते हुए ट्रैफ़िक एडवाइज़री जारी कर दी गई है। कथा के दौरान ग्राम भरदा भारतमाला ओव्हरब्रिज पुल से ग्राम भरदा चौक तक सभी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध होगी। इसके अलावा भारी मालवाहक वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है।
डायवर्टेड रूट-
धमतरी रायपुर की ओर से राजिम जाने वाले भारी वाहन कोड़ेबोड़ आलेखूंटा गोजी होकर राजिम नवापारा की ओर जायेंगे।
धमतरी कुरूद की ओर से मगरलोड राजिम जाने हेतु कुरुद कॉलेज से होकर नहर मार्ग से होते हुए उमरदा से गाड़ाडीह परसवानी मेघा होकर राजिम नवापारा की ओर जायेंगे।
राजिम नवापारा कठोली से भारी बड़े वाहन गोजी आलेखूंटा कोड़ेबोड़ होकर धमतरी और रायपुर की ओर जायेंगे।
राजिम मगरलोड की ओर से आने वाले भारी वाहन मोंहदी, सरगी, सोनेवारा, भोथा, बोरसी होते हुए सलोनी, जंवरगांव, मथुराडीह मोड़ से भोयना होते धमतरी जायेगें।
राजिम नवापारा कठोली से होकर छोटी चारपहिया दोपहिया वाहन मौरीखुर्द से सिर्री परखंदा गाड़ाडीह होकर उमरदा से कुरुद कॉलेज होकर कुरूद धमतरी की ओर जायेंगे।
मगरलोड मेघा की ओर से आने वाले भारी वाहन गाड़ाडीह परखंदा सिरसिदा मौरीखुर्द होकर नारी गोजी की ओर से कुरुद रायपुर की ओर जायेंगे।
पार्किंग व्यवस्था-
महासमुंद, राजिम, नवापारा की ओर आने वाले श्रद्धालुओं और व्हीआईपी के लिए पार्किंग और रूट व्यवस्था
नवापारा, कठोली, नारी, कुहकुहा, दहदहा की ओर आकर ग्राम भरदा भारतमाला ओव्हरब्रिज पुल के बाएं ओर में अपनी गाड़ी पार्क करेंगे, व्हीआईपी वाहन भारतमाला के आगे 100 मीटर दाहिने ओर में अपने वाहन पार्क करेंगे। वापसी के दौरान भी उसी रूट में गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।
कांकेर, बालोद, दुर्ग, धमतरी की ओर आने वाले श्रद्धालुओं और व्हीआईपी के लिए पार्किंग और रूट व्यवस्था
कुरूद बायपास से सूर्य नमस्कार चौक, कृष्णा राईस मिल आकर बांये ओर अपने वाहन पार्क करेगें एंव व्हीआईपी कृष्णा मिल से आगे चरमुडिया मोड के पहले दाहिने ओर अपने वाहन पार्क करेगें वापसी के दौरान भी उसी रूट में गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।
गरियाबंद नगरी सिहावा मगरलोड की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं और व्हीआईपी के लिए पार्किंग और रूट व्यवस्था
मेघा परसवानी गाड़ाडीह से होकर भारतमाला ओव्हरब्रिज क्रांसिंग के पास इन्वेंचर स्कूल मोड़ के दाहिने ओर अपनी गाड़ी पार्क करेंगे। व्हीआईपी वाहन इन्वेंचर स्कूल डायवर्ज़न पॉइंट से 100 मीटर आगे बाईं ओर अपनी गाड़ी रखेंगे। वापसी के दौरान भी उसी रूट में गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।