फ़ैकल्टी और संसाधनों की कमी के कारण NMC ने सिम्स मेडिकल कॉलेज पर लगाया 3 लाख रुपए का जुर्माना
सिम्स मेडिकल कॉलेज बिलासपुर को 3 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ा है। यहां फ़ैकल्टी और ज़रूरी संसाधनों की कमी पर नेशनल मेडिकल कमीशन(NMC) ने ये जुर्माना लगाया है। NMC ने सिम्स को चेतावनी भी दी है कि- यदि 2 महीने के अंदर सभी कमियों को दूर नहीं किया जाता, तो MBBS की सीटें भी कम कर दी जाएंगी।
बता दें कि- मेडिकल कॉलेजों पर ऑनलाइन निगरानी की ज़िम्मेदार नेशनल मेडिकल कमीशन ही है, जो विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को उनकी कमियों को सुधारने के लिए समय-समय पर निर्देशित करती रहती है। कुछ दिन पहले NMC ने एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों के डीन और प्रोफ़ेसर जुड़े थे। जब मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं के बारे में बात हुई, तो सिम्स में कमियां ज़्यादा मिली। यहां पर्याप्त मात्रा में डॉक्टरों की कमी के साथ प्रोफ़ेसर्स और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर्स का अभाव पाया गया। ज़रूरी मशीनों से लेकर तमाम तरह की कमियों के आधार पर चेतावनी के साथ ये जुर्माना लगाया गया।