chhattisgarhछत्तीसगढ़राजनीती
राजिम में हो रहे अवैध रेत उत्खनन मामले में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2 हाइवा और 9 ट्रैक्टर ज़ब्त
राजिम में रेत सरगनाओं के हौसले कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाज़ा सिर्फ़ इस बात से लगाया जा सकता है कि- प्रशासन की बड़ी से बड़ी कार्रवाई भी उन पर कोई असर नहीं डाल पा रही है। ज़िला खनिज विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद नज़र आ रहा है। विभाग ने देर रात छापेमारी की कार्रवाई करते हुए रेत से भरी 2 हाइवा और 9 ट्रैक्टर को ज़ब्त किया है। ज़ब्त की गई गाड़ियों को राजिम थाने में खड़ा करवा दिया गया है। बता दें कि- रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए, ज़िला प्रशासन की टीम ने रास्ते पर बड़ी दीवार बनाई थी। उसी रास्ते से अवैध रेत की गाड़ियां धड़ल्ले से दौड़ती थी, लेकिन माफ़ियाओं ने इसका भी तोड़ निकाल लिया। फ़िलहाल पुलिस गाड़ियों को ज़ब्त करके, छानबीन में लगी है।