पेट दर्द का इलाज करने आई महिला का असिस्टेंट प्रोफेसर ने बिना जांच के किया ऑपरेशन, महिला की हुई मौत
असिस्टेंट प्रोफेसर ने पेट दर्द का इलाज कराने आई महिला का बिना जांचे ऑपरेशन कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मामला गरियाबंद ज़िले का बताया जा रहा है। इस घटना के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल को सील कर दिया है। 10 मई को गैंदी बाई की मौत रायपुर के लक्ष्मी नारायण अस्पताल में हो गई थी। 22 मई को गैंदी बाई के पति और परिवारवालों ने महासमुंद के मेडिकल कॉलेज में पदस्थ सिविल सर्जन और असिस्टेंट प्रोफेसर पर ये आरोप लगते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कि- असिस्टेंट प्रोफ़ेसर ने बिना जांच के ही गैंदी का ऑपरेशन किया था।
जब कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने CMHO गार्गी यदु को जांच के लिए निर्देशित किया, तो उनकी जांच टीम मामले की छानबीन में लग गई। मामले पर 23 मई को अस्पताल प्रबंधन को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। जब अस्पताल प्रबंधन संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाया, तब स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया। जांच में टीम को मृतका गैंदी बाई की हिस्टोपैथ जांच रिपोर्ट मिली, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। जांच में ये बात भी सामने आई कि- बिना किसी विषय विशेषज्ञ की सलाह या परामर्श के ऑपरेशन किया गया और एक नहीं दो बार पेट में चीरा लगाया गया। फ़िलहाल टीम अन्य बिंदुओं के आधार पर जांच कर रही है।