अनपढ़ महिलाओं से लोन जमा करवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ़्तार
अनपढ़ महिलाओं को लोन जमा करने की बात कहकर धोखे से अंगूठा लगवाने और उनसे लाखों की ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। ठगी का ये मामला कोटा थाना क्षेत्र का है, जहां भारत फ़ाइनेंस कंपनी में काम करने वाले आरोपी रुपेश उर्फ़ पंकज चंद्रा के झांसे में आकर 14 महिलाओं ने अपने करीब ढाई लाख रुपये गंवा दिए।
दरअसल ये मामला तब उजागर हुआ, जब भारत फ़ाइनेंस कंपनी में काम करने वाले हीरालाल साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि- उनके ब्रांच में ही काम करने वाले रुपेश चंद्रा बैंक के 14 क्लाइंट के करीब 2,60,723 रुपये लोन के साथ फ़ाइनेंस की रक़म को लेकर रफ़ूचक्कर हो गया है। आरोपी की तलाश शुरू हुई और पुलिस को जानकारी मिली कि- आरोपी रुपेश लोरमी बस स्टैंड के आसपास है। पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि- धोखाधड़ी से प्राप्त रक़म को उसने घर निर्माण के कार्य में लगा दिया है।