chhattisgarhछत्तीसगढ़
केरलापाल गांव में सुरक्षाबलों ने एक्टिव ईनामी महिला नक्सली को किया गिरफ़्तार
ज़िला सुरक्षाबल, DRG सुकमा, DRG बस्तर और 206 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को बड़ी सफ़लता मिली है। छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर से लगे केरलापाल गांव में सुरक्षाबलों ने एक्टिव और 5 लाख रुपए की ईनामी महिला नक्सली को गिरफ़्तार किया है। बताया जा रहा है कि- महिला नक्सली दंतेवाड़ा ज़िले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोटाली गांव की रहने वाली है। वो पिछले 5-6 सालों से लगातार महिला नक्सली नक्सल संगठन को मज़बूती प्रदान कर रही थी और बहुत ज़्यादा एक्टिव सदस्या थी। छोटे-बड़े वारदातों को अंजाम देने का हुनर भी उसे बख़ूबी आता है, इसलिए उसका गिरफ़्तार होना बड़ी क़ामयाबी माना जा रहा है।