chhattisgarhछत्तीसगढ़
कोर्ट में पेशी के दौरान मांगी जाएगी EOW आरोपी सूर्यकांत तिवारी की रिमांड
बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले के अंतर्गत आरोपी सूर्यकांत तिवारी को आज विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। आज की पेशी के दौरान ही EOW आरोपी की रिमांड भी मांगेगी। कोयला कारोबारी तिवारी आज प्रोडक्शन वारंट के आधार पर कोर्ट में होंगे। बताया जा रहा है कि EOW की टीम जल्द उन्हें गिरफ़्तार कर सकती है। इस मामले में निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया फ़िलहाल सेंट्रल जेल में बंद हैं और मामले में उनसे पूछताछ कर लेने के बाद 15 दिन की रिमांड मांगी गई थी। कोयला घोटाला मामले में कई लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है और अब भी कई ऐसे सवाल हैं, जिनको लेकर EOW की टीम लगातार जांच पड़ताल कर रही है।