बलौदाबाज़ार हिंसा : पुलिस ने विकास उपाध्याय को जाने से रोका, धरने पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
बलौदाबाजार कलेक्टोरेट में हुई आगजनी और तोड़-फोड़ की घटना के बाद अब राजनीति गरमाने लगी है। बताया जा रहा है कि- पुलिस ने पूर्व सांसद उम्मीदवार विकास उपाध्याय को बलौदाबाज़ार में प्रवेश के पहले ही पलारी में रोक दिया, जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा में ठन गई। इस घटना के बाद राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बहुत से कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। इधर सक्ती में प्रदर्शन के प्रभारी बनाए गए रश्मि सिंह, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू समेत कांग्रेस कार्यकर्ता, निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग पर, सक्ती नगर पालिका के पास धरना दे रहे हैं।
कांग्रेसी नेताओं के धरने की बात पर वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि- कांग्रेस पूरे मामले में राजनीति कर रही है और जहां तक बलौदाबाजार हिंसा की बात है, तो कांग्रेस ने प्रदर्शनकारियों को पीछे से सपोर्ट किया था। हमारी सरकार दोषियों पर कभी रियायत नहीं बरतेगी और उनके ख़िलाफ़ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।