chhattisgarhछत्तीसगढ़
मौसम विभाग का यलो अलर्ट, आने वाले दो दिनों में प्रदेश में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों यानि 26 और 27 जून को प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया है। हालांकि पिछले दो दिनों से उमस से राहत नहीं मिली है, लेकिन फिर भी बारिश अच्छी होगी। मौसम विभाग के अनुसार- 26 जून पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा और जांजगीर ज़िले में और 27 जून को गरियाबंद, धमतरी, रायगढ़, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर ज़िले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।