chhattisgarhछत्तीसगढ़राजनीती
श्रमिक परिवारों के खातों में ट्रांसफ़र किए जाएंगे 29 करोड़ रुपये से ज़्यादा, 44 हजार से अधिक परिवारों को मिलेगा लाभ
श्रम विभाग की आधा दर्जन श्रमकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के 44 हजार से अधिक परिवारों को मिलने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के निर्देश पर श्रमिक परिवारों के खाते में 29 करोड़ से ज़्यादा की राशि जमा की जाएगी। बीते सप्ताह श्रम मंत्री ने योजनाओं की समीक्षा की थी और अधिकारियों को ये निर्देश दिया था कि- श्रमिक परिवारों को योजनाओं का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ मिले। प्रदेश के श्रम परिवारों को अलग-अलग योजनाओं के तहत ये राशि सीधे उनके खातों में प्रदान की जाएगी।