अब गौतम के गंभीर हाथों में भारतीय टीम की कमान
भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम को नया कोच मिल गया है। अंततः कयासों पर पूर्ण विराम लगाते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर गौतम गंभीर के नाम का ऐलान कर दिया। गौतम पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्डकप के बाद समाप्त हुआ। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने एक खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेली और उनका करियर भी शानदार रहा। लम्बे समय से ये अटकलें लगाई जा रही थी कि- टीम इंडिया के नए कोच गंभीर ही होंगे, लेकिन BCCI के संपर्क में और भी नाम थे, लेकिन अब जाकर गंभीर औपचारिक रूप से कोच की भूमिका में नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं।
गौतम गंभीर का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। इस दौरान भारत को 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के साथ एशिया कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी खेलना है। भारत को देश और विदेश में कई श्रृंखलाएं भी खेलनी है, जिसमें सफ़लता दिलाने का दारोमदार भी गंभीर के कंधे पर ही होगा। वहीं अगर गौतम गंभीर को कोच के रूप में मिलने वाली सैलरी की बात करें, तो लगभग सालाना 12 करोड़ से रुपए से ज़्यादा की राशि मिलने की उम्मीद है।