New Raipur Jungle Safari में जेब्रा की एंट्री, अंबानी के जू से लाए गए दुर्लभ वन्य प्राणी, बदले में मिला सफेद भालू
New Raipur Jungle Safari: नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी में अब दर्शक जेब्रा की जोड़ी का दीदार कर सकेंगे। गुजरात के...

30, April, 2025 | रायपुर। New Raipur Jungle Safari: नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी में अब दर्शक जेब्रा की जोड़ी का दीदार कर सकेंगे। गुजरात के उद्योगपति मुकेश अंबानी के प्राइवेट जू से जेब्रा के साथ-साथ मीरकैट और माउस डियर की जोड़ियां भी जंगल सफारी को प्राप्त हुई हैं। इन दुर्लभ विदेशी वन्य प्राणियों के बदले छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सफेद भालू का एक शावक गुजरात भेजा है।
सफेद भालू की यह प्रजाति विश्वभर में बेहद दुर्लभ मानी जाती है और यह केवल छत्तीसगढ़ के मरवाही और चिरमिरी के जंगलों में पाई जाती है। इन इलाकों से बीमार अवस्था में मिले दो शावकों में से एक को गुजरात के चिड़ियाघर को दिया गया।
फिलहाल जेब्रा की जोड़ी को जंगल सफारी में एक विशेष पिंजरे में क्वारंटाइन में रखा गया है। करीब 21 दिनों के बाद इन्हें मुख्य बाड़े में लाया जाएगा, जहां पर्यटक इन्हें खुले में देख सकेंगे।
गौरतलब है कि जंगल सफारी प्रबंधन बीते 10 वर्षों से जेब्रा लानेm की कोशिश में लगा था। यहां तक कि अधिकारी जेब्रा के लिए दक्षिण अफ्रीका तक गए थे, लेकिन विदेश से मंगवाने में करीब 15 करोड़ रुपये का खर्च आने के कारण योजना टाल दी गई। इसके बाद देश के अन्य चिड़ियाघरों से जेब्रा लाने की कोशिश की गई और अब यह प्रयास सफल रहा है।



