chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG BREAKING | शहीद ASP आकाश गिरपुन्जे की पत्नी स्नेहा को DSP पद पर अनुकम्पा नियुक्ति

 

रायपुर, 21 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे की धर्मपत्नी स्नेहा गिरपुन्जे को अनुकम्पा नियुक्ति देने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने उन्हें डीएसपी (Deputy Superintendent of Police) पद पर नियुक्त किया है। स्नेहा गिरपुन्जे ने औपचारिक रूप से डीएसपी पद का कार्यभार संभाल लिया है और फिलहाल उन्हें पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में पदस्थ किया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हाल ही में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस नियुक्ति को विशेष प्रकरण मानते हुए मंजूरी दी गई थी। सरकार ने शहीद अधिकारी के परिवार के त्याग और सेवा को सम्मान देते हुए यह फैसला लिया।

गौरतलब है कि एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे की शहादत सुकमा जिले में नक्सली हमले के दौरान आईईडी ब्लास्ट में हुई थी। उनकी वीरता और बलिदान को याद करते हुए राज्य सरकार ने उनकी पत्नी स्नेहा गिरपुन्जे को पुलिस सेवा में शामिल करने का निर्णय लिया।

राज्य सरकार का कहना है कि यह निर्णय उन सभी वीर जवानों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान का प्रतीक है, जिन्होंने देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button