chhattisgarhछत्तीसगढ़
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव: चुनावी खर्चों पर निगरानी रखेंगे 9 उड़नदस्तों के साथ 12 स्थैतिक दल और दो वीडियो अवलोकन टीम
राजधानी के दक्षिण विधानसभा में होने वाले उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही चुनावी ख़र्चों की निगरानी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। बता दें कि- दक्षिण में आचार संहिता लागू हो चुकी है। उपचुनाव में ख़र्चों की निगरानी के लिए 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही नौ उड़नदस्ता दल (एफएसटी), 12 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) और दो वीडियो अवलोकन दलों (वीवीटी) का भी गठन किया गया है। चार स्थैतिक नाके बनाए गए हैं। इनमें टिकरापारा थाना के अंतर्गत देवपुरी में, पुरानी बस्ती थाना के अंतर्गत भाठागांव में, आजाद चौक थाना के अंतर्गत अग्रसेन चौक में और कोतवाली थाना के अंतर्गत सुभाष स्टेडियम में ये स्थैतिक नाके स्थापित किए गए हैं। चुनावी बिगुल के साथ ही पुलिस भी मुस्तैद हो गई है और जांच-पड़ताल में भी तेज़ी देखी जा रही है।