hindi newsनेशनल

BIG BREAKING | रिश्वत लेते DIG गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई से हड़कंप

BIG BREAKING | DIG arrested while taking bribe, CBI action creates stir

रोपड़ (पंजाब), 16 अक्टूबर 2025। भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पंजाब में बड़ी कार्रवाई करते हुए DIG हरचरण सिंह भुल्लर को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी की शिकायत पर की गई।

स्क्रैप कारोबारी की शिकायत पर बिछाया गया ट्रैप

सूत्रों के मुताबिक, कारोबारी ने आरोप लगाया था कि DIG हरचरण सिंह भुल्लर ने उसके अवैध कार कारोबार को जारी रखने के लिए मासिक रिश्वत की मांग की थी। शुरुआत में उन्होंने 2 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन बाद में यह राशि बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई।

शिकायत मिलने के बाद CBI ने जाल बिछाया और चंडीगढ़ से DIG को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

लंबे समय से मिल रही थीं शिकायतें

CBI को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि हरचरण सिंह भुल्लर विभिन्न मामलों में राहत देने के लिए रिश्वत मांगते हैं, लेकिन ठोस सबूत न मिलने के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। इस बार एजेंसी ने पर्याप्त प्रमाण जुटाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

2007 बैच के IPS अफसर हैं भुल्लर

जानकारी के अनुसार, हरचरण सिंह भुल्लर 2007 बैच के IPS अधिकारी हैं। वह कई जिलों में SSP के पद पर तैनात रह चुके हैं। रोपड़ रेंज में तैनाती के दौरान उनके खिलाफ अवैध कार कारोबार और स्क्रैप गाड़ियों की बिक्री से जुड़े कई मामले सामने आए थे।

CBI की छापेमारी में मिले दस्तावेज

गिरफ्तारी के बाद CBI ने DIG भुल्लर के घर और कार्यालय में छापेमारी की। टीम ने वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और लेनदेन से जुड़ी फाइलें जब्त की हैं।

एजेंसी मामले में आगे की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button