chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

IPS RATANLAL DANGI | आईपीएस डांगी का खुलासा, ब्लैकमेल और धमकियों का 14-पॉइंट्स ब्योरा

 

रायपुर। आईपीएस रतनलाल डांगी पर यौन शोषण के आरोपों के बीच एक नई जानकारी सामने आई है। डांगी ने आरोप लगाने वाली सब-इंस्पेक्टर की पत्नी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ डीजीपी अरुण देव गौतम को 14 बिंदुओं में पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी है।

चिट्ठी में डांगी ने बताया कि महिला ने उनके ऊपर लगातार मानसिक दबाव बनाया, ब्लैकमेलिंग की, निजी तस्वीरें और वीडियो कॉल के माध्यम से धमकाया। महिला ने कार्यालय और घर में जहर की शीशी लाकर धमकी दी और उनके परिवार के साथ संबंध रखने पर नियंत्रण बनाने की कोशिश की।

डांगी ने आरोप लगाया कि महिला ने वीडियो कॉल के जरिए स्नान, वर्कआउट और घर के निजी पलों की तस्वीरें लेकर उन्हें ब्लैकमेल किया। साथ ही परिवार और रिश्तेदारों को धमकी देने के लिए भी उसका प्रयोग किया गया। इसके चलते डांगी और उनका परिवार गंभीर मानसिक तनाव से गुजर रहा है।

उन्होंने डीजीपी से निवेदन किया है कि महिला और षड्यंत्र में शामिल अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।

इससे पहले, 2003 बैच के आईपीएस रतनलाल डांगी पर एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने सात साल से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मामला उच्च पदस्थ अधिकारियों तक पहुंचा है और प्रारंभिक जांच शुरू हो चुकी है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button