chhattisgarhछत्तीसगढ़
अग्निवीर भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता 4 से 12 दिसम्बर तक रायगढ़ में
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जिला एमसीबी के आदेशानुसार अग्निवीर भर्ती हेतु 04 दिसम्बर 2024 से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ स्टेडियम में सीईई उत्तीर्ण आवेदकों हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अन्य भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया है। उक्त भर्ती रैली में उल्लेखित मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अभ्यर्थियों हेतु 10 दिसम्बर 2024 को (अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद हेतु) एवं 11 दिसम्बर 2024 को (अग्निवीर टेक्निकल, क्लर्क, ट्रैडमेन पद हेतु) शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन निर्धारित किया गया है । एमसीबी जिले के अभ्यर्थियों हेतु जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा 10 दिसम्बर 2024 को रैन बसेरा पुराना बस स्टैण्ड केवड़ाबाड़ी एवं 11 दिसम्बर 2024 को मंगल भवन केवड़ाबाड़ी रायगढ़ में ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।