chhattisgarhछत्तीसगढ़

आगामी नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए जिला नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल की स्थापना

महासमुंद में आगामी नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए आम जनता की सुविधा हेतु जिला कार्यालय महासमुंद के हमर गोहार कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) एवं शिकायत सेल की स्थापना की गई है। जिले में नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल 24 घंटे सातो दिन संचालित रहेगी। जिसका दूरभाष क्रमांक 07723-223305 पर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने हमर गोहार कक्ष के प्रभारी अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर सृष्टि चंद्राकर को नियुक्त किया है। कलेक्टर ने कक्ष संचालन के लिए तीन पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जिसमें प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सहायक वर्ग-03 रेखा बघेल जिला निवार्चन एवं तरूण चंद्राकर जिला प्रशिक्षण संथान, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक सहायक वर्ग-03 सूरज कुमार पहाड़िया शास. उच्च. माध्यमिक विद्यालय रेवामोंगरापाली एवं रवि अग्रवाल शासकीय नवीन महाविद्यालय पिरदा तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक सहायक वर्ग-03 शिवम दुबे जिला अस्पताल एवं लेखराज बंजारे नवीन शासकीय महाविद्यालय कोमाखान की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कर्मचारी हमर गोहार कक्ष में निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर आम जनता से विभिन्न प्रकार की शिकायतें एवं निर्वाचन संबंधित जानकारी को दर्ज कर प्रभारी अधिकारी को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन में कार्य संपादित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button