chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
RAIPUR BREAKING | स्कूल बिल्डिंग के पीछे नाबालिग का शव मिलने से सनसनी …

रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नाबालिग का शव स्कूल बिल्डिंग के पीछे एक पेड़ से लटका मिला। शव को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना विधानसभा क्षेत्र की है, जहां स्कूल बिल्डिंग के पीछे एक पेड़ पर नाबालिग का शव रस्सी से लटका मिला। मृतक पास के ही गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई है, लेकिन घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और परिजन सदमे में हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।



