chhattisgarhछत्तीसगढ़
आश्रम के खाने में मिली छिपकली, एक छात्रा ने गंवाई जान, 35 बच्चे बीमार
बीजापुर ज़िले के माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम के खाने में छिपकली मिली थी। विषाक्त भोजन करने से 35 से अधिक बच्चे बीमार हो गए थे। अब बड़ी ख़बर आई है कि- इन्हीं में से एक छात्रा की मौत हो गई है। बीमार 35 बच्चों में से 9 आईसीयू में हैं। जिस छात्रा की मृत्यु हुई उसका नाम शिवानी तेलम था, जो बीजापुर ब्लॉक के तूमनार की रहने वाली थी। खाने में मिली छिपकली और उसे खाने के बाद बीमार हुए बच्चों के परिजनों ने छात्रावास अधीक्षिका पर कार्रवाई की मांग करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि- अधीक्षिका की लापरवाही से ये सब हुआ है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि- भोजन तय मेनू के अनुसार नहीं परोसा जाता साथ ही एक्सपायर पनीर, दूध का इस्तेमाल भी धड़ल्ले से किया जाता है।