नेशनल
सदा के लिए मौन हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह, छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक, 7 दिन तक झुका रहेगा तिरंगा
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह का कल निधन हो गया। इस शोक की घडी में छत्तीसगढ़ में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान 26 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक सरकारी तौर पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया गया है। शासकीय भवनों के साथ साथ जहां पर भी नियमित रूप से तिरंगा फहराया जाता है, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे।