chhattisgarhछत्तीसगढ़
डीएमएफ घोटाला मामले में आज कोर्ट में पेश हुए रानू, सौम्या और सूर्यकांत, 10 मार्च तक रहेंगे रिमांड पर

सौम्या चौरसिया, रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी को 10 मार्च तक EOW की रिमांड पर भेज दिया गया है। डीएमएफ घोटाला मामले में विशेष कोर्ट तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी। आरोप पत्र में अब तक हुई जांच के हवाले से ईडी ने आकलन दिया है कि- डीएमएफ घोटाला 90 करोड़ 48 लाख रुपये का है. आरोप पत्र में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, महिला बाल विभाग की अफसर रहीं माया वारियर, ब्रोकर मनोज कुमार द्विवेदी समेत 16 आरोपितों के नाम हैं। बता दें कि- ईडी की रिपोर्ट के आधार पर डीएमएफ घोटाले में ईओडब्ल्यू ने धारा 120 बी 420 के तहत केस दर्ज किया है।