Chhattisgarh CD Scandal: भूपेश बघेल को मिली राहत को सीबीआई ने दी चुनौती, अदालत में दाखिल किया रिवीजन
Chhattisgarh CD Scandal: छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। सीबीआई ने...

13, March, 2025 | रायपुर। Chhattisgarh CD Scandal: छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए जिला कोर्ट में रिवीजन याचिका दाखिल की है।
रिवीजन याचिका को जिला जज ने सीबीआई की विशेष अदालत को भेज दिया है, जहां इसकी सुनवाई 4 अप्रैल को होगी। इस दौरान सीबीआई द्वारा दाखिल रिवीजन पर बहस होगी। यदि विशेष अदालत इस रिवीजन को स्वीकार कर लेती है, तो भूपेश बघेल को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया जा सकता है। इसके बाद मामले की दोबारा सुनवाई शुरू होगी।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पत्रकार विनोद वर्मा और कारोबारी कैलाश मुरारका सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए थे। सुनवाई के दौरान भूपेश बघेल के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने अदालत में दलील दी कि उनके मुवक्किल को झूठे आरोपों में फंसाया गया है।
भूपेश बघेल का पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि न तो उन्होंने कोई सीडी बनवाई और न ही इसका वितरण किया। उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं। विशेष अदालत ने सुनवाई के बाद सभी धाराओं को हटाते हुए कहा था कि भूपेश बघेल के खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई ठोस आधार नहीं है। अब सीबीआई द्वारा दाखिल रिवीजन के बाद इस मामले में नए सिरे से कानूनी प्रक्रिया शुरू होने की संभावना बढ़ गई है।