Kanker Naxal News: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, अमदई खदान में मिला प्रेशर कुकर IED, सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय
Kanker Naxal News: जिले के अमदई खदान (निको कंपनी) के डंप एरिया में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है। जवानों...

13, March, 2025 | नारायणपुर। Kanker Naxal News: जिले के अमदई खदान (निको कंपनी) के डंप एरिया में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है। जवानों ने इलाके से 5 किलोग्राम से अधिक वजन का प्रेशर कुकर IED बरामद किया और उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। यह मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है।
सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की थी साजिश
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस IED को प्लांट किया था। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में IED विस्फोट की एक घटना हो चुकी है, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई थी और कुछ अन्य लोग घायल हो गए थे।
एसपी ने की ग्रामीणों से अपील
इस घटना के बाद नारायणपुर एसपी ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी IED या कोई संदिग्ध वस्तु नजर आए, तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। प्रशासन की ओर से सूचना देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की गई है।
सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया और नक्सलियों की योजना नाकाम हो गई।