Chhattisgarh Holi 2025: गुझिया, गुलाल और बयानबाजी, जब छत्तीसगढ़ के नेताओं के बयान बने होली का रंग!
Chhattisgarh Holi 2025: छत्तीसगढ़ में इस बार होली का रंग कुछ खास ही था...

14, March, 2025 | Chhattisgarh Holi 2025: छत्तीसगढ़ में इस बार होली का रंग कुछ खास ही था, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुलाल उड़ाते हुए यह ऐलान किया – “जो विपक्ष का रंग छुड़ा दे, उसे बोनस में गुझिया दूंगा!”
टीएस सिंहदेव, जो हमेशा अपनी शालीनता के लिए प्रसिद्ध रहे हैं, इस बार पिचकारी लेकर मैदान में उतर आए। उन्होंने कहा, “सिर्फ विकास का रंग चलेगा, बाकी सब रंग विरोधी दलों के साथ धो देंगे!”
कवासी लखमा का अंदाज इस बार कुछ अलग ही था। रंग लगाने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा, “हम तो रंग से ज्यादा भांग पर भरोसा रखते हैं।”
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी रंगभरी एंट्री की और बोले – “15 साल तक जो रंग जमाया, वो फिर से लौटेगा… इस बार गुलाल में डिजिटल इंडिया का रंग मिला है, डाउनलोड करके देख लो!” जैसे ही उन्होंने टीएस सिंहदेव को रंग लगाने की कोशिश की तो बाबा सिंहदेव बोले, “रमन जी, पहले हाथ मिलाने वाली बात तो पक्की कर लें!”
सियासी रंगों के बीच जनता भी अपने-अपने तरीके से मस्ती में थी। हर मोहल्ले से एक ही आवाज सुनाई दे रही थी – “रंग बरसे… पर इस बार कोई वादा अधूरा न रह जाए!”
होली की शुभकामनाएं!