Road Accident: दुर्ग में भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में बीजेपी नेता की बेटी ऋचा कौशिक समेत तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल
होली के दिन दुर्ग-राजनांदगांव बायपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक...

15, March, 2025 | दुर्ग: होली के दिन दुर्ग-राजनांदगांव बायपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक (23) गंभीर रूप से घायल हो गई, उनके साथ उनके तीन दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
सोमवार दोपहर करीब 3 बजे ऋचा अपने दोस्तों के साथ दुर्ग बायपास स्थित एक ढाबे में खाना खाने जा रही थीं। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।
भारी टक्कर से ऋचा गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ऋचा को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल ले जाया गया, उनका इलाज अब भी जारी है, लेकिन हालत बेहद क्रिटिकल है। कार में एयरबैग खुलने के कारण चालक की जान बच गई, हालांकि उन्हें भी गंभीर चोटें आईं हैं।
तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में ऋचा के तीन दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं:
मयंक यादव – क्राइम ASI गुप्तेश्वर यादव का बेटा, कोहका निवासी
आयुष यादव (25) – औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड निवासी
हर्ष यादव (24) – कोहका, भिलाई निवासी
तीनों का इलाज आरोग्यम अस्पताल में जारी है।