बिलासपुर में होली के दौरान बवाल: दो गुटों में जमकर मारपीट, महिलाओं से भी की गई बदसलूकी
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में होली के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद की शुरुआत शराब...

16, March, 2025 | बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में होली के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद की शुरुआत शराब बेचने के विरोध और होली खेलने को लेकर हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान कुछ बदमाशों ने महिलाओं को भी निशाना बनाया। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट साफ नजर आ रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के धुरीपारा इलाके का बताया जा रहा है।
नशे में धुत बदमाशों ने किया बवाल, पुलिसकर्मियों से की बदसलूकी
एक अन्य घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई, जहां शुक्रवार की शाम कुछ असामाजिक तत्व नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे थे। जब पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें शांत कराने की कोशिश की, तो आरोपियों ने पुलिस से ही बहस शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे उल्टा पुलिस से ही उलझ गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया, जिसके बाद उपद्रवियों को काबू किया गया।
होली खेलते वक्त बढ़ा विवाद, चाकू से किया हमला
होली के दौरान झगड़े की एक और घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करनकापा-खमरिया में सामने आई। यहां दो गुट होली खेल रहे थे, लेकिन किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। इस दौरान एक युवक ने गुस्से में आकर दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर और सीने पर गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने सभी घटनाओं को लेकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।