CG NAXALI ENCOUNTER | बीजापुर में खूनखराबा, बड़े नक्सली ढेर, पुलिस का बड़ा एक्शन!

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां भोपालपटनम थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज भीषण मुठभेड़ हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में कुछ बड़े नक्सली लीडर्स के मारे जाने की जानकारी मिल रही है। हालांकि अभी तक सटीक संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि मौके से कई हथियार और विस्फोटक बरामद हो सकते हैं।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूरी तरह से खात्मा कर दिया जाएगा। इसी दिशा में सुरक्षा बल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और अब तक कई बड़े नक्सली कमांडर मारे जा चुके हैं। वहीं कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।



