Chhattisgarh Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! चौथी रेल लाइन के निर्माण के चलते 46 ट्रेनें रद्द, कई के बदले रूट
Chhattisgarh Train Cancelled: रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास कार्य के तहत बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन, बिलासपुर-कटनी तीसरी लाइन...

18, Macrh, 2025 | बिलासपुर। Chhattisgarh Train Cancelled: रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास कार्य के तहत बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन, बिलासपुर-कटनी तीसरी लाइन और रायपुर-नागपुर चौथी लाइन का निर्माण कार्य तेज कर दिया है। इस कारण 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 46 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।
महत्वपूर्ण रेल परियोजना और यात्री असुविधा
रेलवे की इस नई परियोजना के तहत 206 किलोमीटर लंबी बिलासपुर-झारसुगुड़ा तीसरी और चौथी लाइन का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 2100 करोड़ रुपये है। रायगढ़ से झारसुगुड़ा के बीच कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य 11 से 23 अप्रैल तक चलेगा, जिससे कई गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द की गई ट्रेनें
मेमू और पैसेंजर ट्रेनें
68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल (11 अप्रैल से 5 मई तक)
68737/68738 रायगढ़-बिलासपुर मेमू (11 से 24 अप्रैल तक)
68736/68735 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (10 से 23 अप्रैल तक)
एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें
12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस (9, 10, 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21, 22 अप्रैल)
12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (11, 12, 14, 16, 17, 18, 19, 21, 23, 24 अप्रैल)
18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (10 से 24 अप्रैल)
18109/18110 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस (11 से 24 अप्रैल)
20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस (16 और 23 अप्रैल)
20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस (17 और 24 अप्रैल)
17008 दरभंगा एक्सप्रेस (11, 15, 18, 22, 25 अप्रैल)
17007 सिकंदराबाद एक्सप्रेस (8, 12, 15, 19, 22 अप्रैल)
22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस (13 और 20 अप्रैल)
12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (11 और 18 अप्रैल)
12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस (13 और 20 अप्रैल)
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (12810) → झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर
मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस (12809) → रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर
हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस (12262) → झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर (11, 14, 15, 16, 18, 21, 22, 23 अप्रैल)
मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस (12261) → टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर (13, 15, 16, 17, 20, 22, 23, 24 अप्रैल)
यात्रियों को सुझाव
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच करें और वैकल्पिक यात्रा योजनाएँ बनाएं। अधोसंरचना कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन अधिक कुशल होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।