Chhattisgarh Liquor Scam: ईओडब्ल्यू की रडार पर कवासी लखमा, रायपुर जेल में मांगे 12 सवालों के जवाब”
Chhattisgarh Liquor Scam: ईओडब्ल्यू की टीम पहुंची रायपुर जेल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा से नक्सल कनेक्शन समेत

19, March, 2025 | Chhattisgarh Liquor Scam: ईओडब्ल्यू की टीम पहुंची रायपुर जेल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा से नक्सल कनेक्शन समेत 12 सवालों के जवाब मांगे जाएंगे
छत्तीसगढ़ के चर्चित 2161 करोड़ के शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से अब आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, आज सुबह डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के दो अधिकारियों की टीम रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची, जहां वे लखमा से इस घोटाले में नक्सल कनेक्शन समेत 12 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मांगेंगे।
ईओडब्ल्यू को मिली दो दिन की अनुमति
ईओडब्ल्यू की टीम को 19 और 20 मार्च को पूछताछ की अनुमति मिली है। इससे पहले, जांच एजेंसी ने ईडी की विशेष कोर्ट से अनुमति लेकर यह कार्रवाई की थी। जांच के दौरान यह जानकारी मिली है कि शराब घोटाले से जुड़े पैसों का कुछ हिस्सा नक्सलियों तक पहुंचा है, और अब ईओडब्ल्यू इस मामले में लखमा से सीधे सवाल करेगी।
सचिन पायलट ने की लखमा से मुलाकात
इससे पहले, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां उन्होंने कवासी लखमा से मुलाकात की। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक देवेंद्र यादव समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में लखमा की कानूनी लड़ाई और पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।
ईडी की रिमांड पर हैं कवासी लखमा
कवासी लखमा वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल में बंद हैं। शराब घोटाले के मामले में पहले ही कई बड़े अधिकारियों और कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा चुका है। अब देखना यह होगा कि ईओडब्ल्यू की पूछताछ से इस मामले में और कौन से नए खुलासे होते हैं।