छत्तीसगढ़

CM Sai Delhi Visit: CM साय का दिल्ली दौरा, मोदी- शाह समेत केंद्र सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर की चर्चा

CM Sai Delhi Visit: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने दो दिवसीय नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह...

19, March, 2025 | CM Sai Delhi Visit: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने दो दिवसीय नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, सांसद तेजस्वी सूर्या सहित विभिन्न वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास, औद्योगिक नीति, नक्सल उन्मूलन और बस्तर के विकास पर विस्तार से चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, छत्तीसगढ़ के विकास पर चर्चा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय मुलाकात की। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास, बस्तर के विकास का मास्टर प्लान और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत संरचना, उद्योग और पर्यटन केंद्रों के विस्तार पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा भी प्रस्तुत की, जिसमें राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने बस्तर विकास योजना की सराहना करते हुए राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।

 

CM Sai with PM Modi
CM Sai with PM Modi
CM Sai with PM Modi
CM Sai with PM Modi

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नक्सलवाद के खात्मे पर चर्चा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर नक्सलवाद के खात्मे, बस्तर के समग्र विकास और राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में है और राज्य सरकार निर्णायक कदम उठा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

CM Sai with Amit Shah
CM Sai with Amit Shah
CM Sai with Amit Shah
CM Sai with Amit Shah

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से ऊर्जा और शहरी विकास पर विमर्श

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्षेत्र के विस्तार और शहरी विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की। इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी उपस्थित थे।

CM Sai with Manohar Lal Khattar and Tokhan Sahu
CM Sai with Manohar Lal Khattar and Tokhan Sahu

सांसदों से संवाद, राज्य विकास योजनाओं पर चर्चा

संसद भवन में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के सांसदों से मुलाकात की और राज्य की विकास योजनाओं, केंद्र-राज्य समन्वय तथा प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की।

CM Sai with Chhattisgarh MPs
CM Sai with Chhattisgarh MPs

सांसद तेजस्वी सूर्या से सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में सांसद तेजस्वी सूर्या से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें उनके वैवाहिक जीवन में प्रवेश पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

बस्तर विकास का मास्टर प्लान, केंद्र सरकार से सहयोग की अपेक्षा

मुख्यमंत्री ने बस्तर के समग्र विकास का मास्टर प्लान केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और पर्यटन के नए अवसरों पर विशेष ध्यान दिया गया। इस मास्टर प्लान का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को मुख्यधारा में लाना और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। केंद्र सरकार ने इसे सकारात्मक रूप से स्वीकार किया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा, राज्य के विकास के लिए केंद्र से मिला सहयोग

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र सरकार से तालमेल बढ़ाने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लेने में बेहद सफल रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से की गई मुलाकातों से राज्य को नई दिशा और गति मिलती नजर आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button