Liquor Scam: ईओडब्लू की पूछताछ में पूर्व मंत्री लखमा बोले- पढ़ा-लिखा नहीं, अफसरों के कहने पर किए हस्ताक्षर
Liquor Scam: ₹2000 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर ईओडब्लू...

20, March, 2025 | रायपुर। Liquor Scam: ₹2000 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर ईओडब्लू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में ईओडब्लू के डीएसपी और टीआई स्तर के अधिकारी बुधवार को रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे और तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
शराब घोटाले में भूमिका पर सवाल
ईओडब्लू के अधिकारियों ने लखमा से उनकी घोटाले में भूमिका, अन्य आरोपियों से संबंध और फाइलों पर हस्ताक्षर के बदले पैसे लेने के आरोपों को लेकर गहन पूछताछ की। इसके अलावा, घोटाले से जुड़े दस्तावेजों और निर्णय प्रक्रियाओं को लेकर भी उनसे जवाब मांगे गए।
लखमा ने दी सफाई – “मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं”
पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वे पढ़े-लिखे नहीं हैं, इसलिए अफसर फाइलें पढ़कर सुनाते थे और उनके कहने पर उन्होंने हस्ताक्षर किए। उन्होंने पहले भी यही बयान दिया था, जिसे उन्होंने एक बार फिर दोहराया।
आज संपत्ति को लेकर होगी पूछताछ
गुरुवार को ईओडब्लू के अधिकारी लखमा की संपत्ति और आय के स्रोतों को लेकर सवाल पूछ सकते हैं। साथ ही, कांग्रेस भवन निर्माण में दी गई राशि के स्रोत को लेकर भी जांच हो सकती है। यदि आवश्यक हुआ तो ईओडब्लू अन्य आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमति ले सकता है।