Chhattisgarh Vidhansabha Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा में धान घोटाले का आरोप, स्थगन प्रस्ताव खारिज होने पर विपक्ष ने किया वॉकआउट
Chhattisgarh Vidhansabha Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 17वें दिन (शुक्रवार) को सदन में धान खरीदी घोटाले को लेकर विपक्ष...

21, March, 2025 | रायपुर | Chhattisgarh Vidhansabha Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 17वें दिन (शुक्रवार) को सदन में धान खरीदी घोटाले को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्ष ने उत्पादन से अधिक धान खरीदी पर सवाल उठाते हुए स्थगन प्रस्ताव पेश किया और सरकार पर करीब 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने सदन की कार्यवाही रोककर इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की, लेकिन जब स्थगन प्रस्ताव नामंजूर कर दिया गया, तो विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया।
विपक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की मेहनत पर अफसर पानी फेर रहे हैं और धान खरीदी में बड़ा घोटाला किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्पादन की तुलना में 36% अधिक धान की खरीदी हो रही है, जिससे स्पष्ट है कि इसमें गड़बड़ी की गई है। वहीं, कांग्रेस नेता उमेश पटेल ने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि धान खरीदी कोई छोटा मुद्दा नहीं है, बल्कि इस पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए और सदन का काम रोककर बहस कराई जानी चाहिए।
स्पीकर ने स्थगन प्रस्ताव किया खारिज, विपक्ष ने किया वॉकआउट
सदन में बढ़ते हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विपक्ष द्वारा लाया गया स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य (अस्वीकार्य) कर दिया। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि धान खरीदी में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन सत्तापक्ष इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा है। इसके बाद विपक्षी दलों के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और विरोध स्वरूप सदन से वॉकआउट कर दिया।
धान खरीदी को लेकर विधानसभा में विवाद गहराता जा रहा है, और विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर बना हुआ है।