Bijapur Encounter: आत्मसमर्पित कमांडर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई, 10 दिन की प्लानिंग के बाद हमला
Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में 26 टॉप लेवल...

22, March, 2025 | Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में 26 टॉप लेवल के नक्सली ढेर हो गए। लेकिन यह ऑपरेशन अचानक नहीं हुआ, बल्कि 10 दिन पहले ही इसकी रणनीति तैयार कर ली गई थी।
समर्पण के बाद नक्सली कमांडर ने किए बड़े खुलासे
हाल ही में 100 से अधिक हत्याओं के आरोपी और खूंखार नक्सली कमांडर दिनेश मोडियम ने आत्मसमर्पण किया था। दिनेश इसी इलाके में सक्रिय था और मुठभेड़ स्थल से लौटने के बाद सरेंडर हुआ था। उसके समर्पण के बाद पुलिस ने उससे नक्सल मूवमेंट और ठिकानों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। खासतौर पर नक्सलियों के जमावड़े और उनके कैंपों की सटीक लोकेशन का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने बीजापुर में अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन की योजना बना ली।
ड्रोन से निगरानी और स्पेशल टीम का गठन
सबसे पहले पीडिया, अन्द्री और मदुम इलाकों की गहन जानकारी जुटाई गई। ड्रोन कैमरों की मदद से पहाड़ियों पर नजर रखी गई, जहां नक्सलियों ने अपने ठिकाने बना रखे थे। इसके बाद DRG, STF और महिला कमांडो की एक विशेष टीम तैयार की गई। इसमें सबसे काबिल और अनुभवी जवानों को शामिल किया गया।
1000 जवानों की टीम, तीन हिस्सों में बंटकर किया हमला
करीब 1000 जवानों की एक मजबूत टीम तैयार कर उसे तीन हिस्सों में बांटा गया। ऑपरेशन की प्लानिंग के दौरान नक्सलियों के हथियारों और उनकी ट्रेनिंग का पूरा आकलन किया गया। इसके बाद बुधवार देर शाम जवानों को बीजापुर से मुडवेंदी रवाना किया गया। फिर तड़के सुबह, ठीक उसी जगह धावा बोला गया, जहां नक्सली डेरा जमाए हुए थे।
इस बेहतरीन रणनीति और सटीक ऑपरेशन की बदौलत बीजापुर में अब तक की सबसे बड़ी नक्सली मुठभेड़ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।