Shahrukh Khan News: शाहरुख खान के खिलाफ रायपुर कोर्ट में केस दर्ज, 29 मार्च को होगी सुनवाई, जानिए क्या है पूरा मामला
Shahrukh Khan News: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उनके खिलाफ रायपुर कोर्ट में भ्रामक विज्ञापन करने के आरोप में याचिका...

22, March, 2025 | Shahrukh Khan News: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उनके खिलाफ रायपुर कोर्ट में भ्रामक विज्ञापन करने के आरोप में याचिका दर्ज हुई है। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 29 मार्च की तारीख तय की है। याचिकाकर्ता फैजान खान ने विमल पान मसाला, फेयर एंड हैंडसम और रमी जैसे विज्ञापनों को लेकर यह मामला दर्ज कराया है।
कोर्ट ने स्वीकार की याचिका
जानकारी के मुताबिक, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विराट वर्मा ने बताया कि कोर्ट ने 11 मार्च को याचिका स्वीकार कर ली थी। उनका कहना है कि शाहरुख खान एक प्रसिद्ध हस्ती हैं और उनके विज्ञापन सीधे तौर पर जनता, खासकर युवाओं को प्रभावित करते हैं। उन्होंने फेयरनेस क्रीम, पान मसाला और रमी जैसे उत्पादों के प्रचार से समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालने का आरोप लगाया।
भ्रामक विज्ञापनों पर उठाए सवाल
याचिका में कहा गया है कि शाहरुख खान पान मसाला के विज्ञापन कर रहे हैं, जिससे ऐसे उत्पादों की बिक्री बढ़ती है। अधिवक्ता ने दावा किया कि पान मसाले में मौजूद तंबाकू से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होती हैं। इसके अलावा, उन्होंने रमी जैसे जुए के विज्ञापनों पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि इस तरह के विज्ञापनों से युवा गुमराह होते हैं और अपनी मेहनत की कमाई गंवा देते हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म और कंपनियों पर भी केस
इस केस में उन कंपनियों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है, जो ऐसे विज्ञापन प्रसारित करते हैं। याचिकाकर्ता ने इन भ्रामक विज्ञापनों पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है। यह मामला रायपुर की दंडाधिकारी कृति कुजूर की अदालत में सिविल केस नंबर 99/2025 के तहत दर्ज किया गया है।
फैजान खान कौन हैं?
गौरतलब है कि पिछले साल 5 अक्टूबर को शाहरुख खान को फोन पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने की धमकी दी गई थी। जांच के दौरान महाराष्ट्र पुलिस ने फोन नंबर की ट्रेसिंग की तो वह रायपुर के फैजान खान के नाम पर रजिस्टर्ड मिला। हालांकि, पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसका मोबाइल 2 अक्टूबर को चोरी हो गया था और उसने रायपुर के थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 29 मार्च को कोर्ट में इस मामले में क्या फैसला होता है।