Action Against Naxalism: सुकमा में बड़ी साजिश नाकाम, नक्सलियों के छिपाए हथियारों का जखीरा बरामद
Action Against Naxalism: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और सीआरपीएफ...

23, March, 2025 | सुकमा | Action Against Naxalism: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मरकनगुड़ा और मेटागुड़ा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाए गए हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है। यह नक्सल उन्मूलन अभियान पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाया जा रहा है।
मरकनगुड़ा जंगल से बरामद हुआ भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक
गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ (G/E Coy 02वीं वाहिनी) की संयुक्त टीम ने थाना चिंतागुफा के अंतर्गत दुलेड कैंप के पास मरकनगुड़ा जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाए गए 6 भरमार बंदूक, BGL सेल और बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए। सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गई और सभी जवान सुरक्षित रूप से अपने कैंप वापस लौट आए।
मेटागुड़ा जंगल से भी बरामद हुआ नक्सली हथियारों का जखीरा
इसी तरह, एक अन्य अभियान के तहत जिला पुलिस बल, 203 कोबरा बटालियन, D/Coy और YP/131 वाहिनी सीआरपीएफ की टीम ने मेटागुड़ा के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने 3 बंदूक, BGL सेल और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए। यह हथियार नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए छिपाकर रखे गए थे।
नक्सल उन्मूलन अभियान तेज, सुरक्षा बल सतर्क
सुकमा पुलिस और सुरक्षाबल नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार अभियान चला रहे हैं। हालिया बरामदगी से साफ है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे, लेकिन जवानों की मुस्तैदी के चलते उनकी योजना ध्वस्त हो गई। प्रशासन का कहना है कि इस तरह के अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।